Gulabchand Kataria Take Oath: पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulabchand Kataria Take Oath)ने बुधवार को राजभवन में पद की शपथ ली. कटारिया को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर भी मौजूद रहे. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुलाब चंद कटारिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया (Punjab new governor).
गुलाबचंद कटारिया का जन्म 13 अक्टूबर 1944 को देलवाड़ा, राजसमंद में हुआ था। कटारिया ने एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. तक पढ़ाई की उनकी पांच बेटियां हैं. उच्च शिक्षा के बाद वे उदयपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगे। कॉलेज के दौरान आरएसएस से जुड़े. कटारिया ने जनसंघ के दिग्गज नेता सुंदर सिंह भंडारी और भानु कुमार शास्त्री के साथ काम करना शुरू किया.
कटारिया 1993 से लगातार विधायक हैं. 2003 से 2018 तक वे लगातार चार बार उदयपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते. 1993 में भी उन्होंने उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव जीता. कटारिया 1998 में भी विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन तब उन्होंने बड़ी सादड़ी सीट से चुनाव लड़ा था.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Rohit Sharma : हिटमैन रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी खुशी, लिखा...
Crime News: मोहाली कोर्ट के बाहर मिला मानव कंकाल, इलाके में मची सनसनी
Mankirt Aulakh News: गायक मनकीरत औलख की कार का चालान, कार पर लगी थी काली फिल्म और हूटर