LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab News: धान की सरकारी खरीद आज से शुरू, किसानों-किसानों ने सरकार के प्रति जताई खुशी

h3

Punjab Paddy  Begins Today: धान की सरकारी खरीद आज से शुरू हो गई है. इसके चलते किसानों ने अपनी फसलें पटियाला अनाज मंडी में लाना शुरू कर दिया है. इस अवसर पर बाजार समिति की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर आढ़तियों और किसानों ने सरकार के सामने अपनी खुशी जाहिर की है.

उधर, इस संबंध में एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसडीएम ने आढ़तियों के साथ बैठक कर खरीद व्यवस्था की समीक्षा की.  मार्केट कमेटी हॉल में आढ़तियों व खरीद एजेंसियों की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं. 

सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए धान की खरीद करती है.  इन क्रय केंद्रों पर सामान्य प्रजाति का धान ही खरीदा जाता है. ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सामान्य धान बेचने के लिए मजबूर न होना पड़े. जबकि बासमती धान की खरीद मंडी में आढ़तियों के माध्यम से की जाती है.  धान खरीद के लिए शनिवार को बाजार समिति में नये क्रय केंद्र को मंजूरी दे दी गयी है.

खन्ना मंडी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी है.एक अक्टूबर से धान का सीजन शुरू हो गया है.गौरतलब है कि खन्ना मंडी में बासमती की आवक शुरू हो गई है लेकिन इसकी सरकारी खरीद नहीं हो रही है.पूसा और 26 किस्म के धान की सरकारी खरीद होती है. यह अभी तक नहीं आया है. उम्मीद है कि 26 सितंबर से यह धान बाजार में आना शुरू हो जायेगा. आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशा ने कहा कि हमने किसानों से बात की है. फसल बहुत अच्छी है. पेड़ों की संख्या भी पिछले साल से अधिक होने की संभावना है.  बाजार में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. 

 

In The Market