LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

CM मान ने लुधियाना में साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, कही बड़ी बात

n51

Punjab Biggest Drugs Against Cycle Rally: शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर आज पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी साइकिल चलायी.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है. ये रैली कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. इस रैली का उद्देश्य नशे की दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालना है.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शहीद पंजाब में हुए हैं और आज हमें शहीदों की धरती से नशे को खत्म करना है. पंजाब की धरती ने तलवारों और तीरों के वार सहे हैं. अब पंजाब की धरती से ही नशे का हमला भी हो गया है. पंजाब ने हर हमले का करारा जवाब दिया है. अब नशा भी ख़त्म होगा और हार भी होगी.

भगवान मान ने कहा कि आज पंजाब में नशा उन्मूलन का आंदोलन शुरू हो गया है. जो पंजाब कभी नशे के दलदल में बुरी तरह फंस गया था, आज वह फिर से गिद्धों और भांगड़े का पंजाब बनने लगा है. उन्होंने कहा कि हर साल 2200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. 

बता दें कि, साइकिल रैली के लिए पांच अलग-अलग जगह पर स्टैंड बनाए जाएंगे, जिनका नाम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, करतार सिंह सराभा और उधम सिंह जैसे वीर क्रांतिकारियों के नाम पर रखा जाएगा. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साइकिल रैली में करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे. 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह रैली 13 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पीएयू में शहीद करतार सिंह सराभा के गांव, शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां और शहीद सुखदेव थापर के घर नौघरा से मिट्टी लाई गई है. साइकिल रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल भी वितरित किये जायेंगे.साइकिल रैली में जगह-जगह डॉक्टरों की टीमें और एंबुलेंस तैनात की गई हैं.

In The Market