Airtel users: एयरटेल के पोर्टफोलियो (Airtel Platform) में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है. ब्रांड कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करता है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान ऑफर करती है. अगर आप कई लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो कंपनी के फैमिली प्लान ट्राई कर सकते हैं. अगर आप चार लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में दो पोस्टपेड प्लान मिलते हैं. आपको 1199 रुपये और 1399 रुपये का प्लान मिलेगा.
मिलेंगे कई सारे ऑप्शन
आप 1199 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आप तीन कनेक्शन को जोड़ सकते हैं. यानी कुल चार लोग अपना कनेक्शन एक्टिव रख पाएंगे. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल + STD + रोमिंग) मिलती हैं. इसके अलावा आपको डेटा और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे.
डेली मिलेंगे 100 SMS
इसके अलावा 200GB का डेटा रोलओवर मिलता है. साथ ही 100 SMS डेली मिलेंगे. साथ ही कंपनी OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस दे रही है.
190GB डेटा मिलता है
इसमें यूजर्स को कुल 190GB मंथली डेटा मिलता है. इसमें 100GB डेटा प्राइमरी कनेक्शन को और 30GB सभी एडिशनल कस्टमर्स को मिलेंगे.
OTT का एक्सेस
रिचार्ज प्लान के साथ Amazon Prime का 6 महीने का मेंबरशिप मिलता है. इसके अलावा Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का एक्सेस मिलता है.
एडिशनल बेनिफिट्स हैं
Airtel Xstream Play, Wynk Premium का एक्सेस मिलता है. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Chandigarh News: अज्ञात युवक का शव बरामद; नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी चंडीगढ़ पुलिस
Miss Universe 2024 : 21 वर्षीय Victoria Kjaer ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स का खिताब
Punjab Accident News: कोहरे के कारण कपूरथला में मिनीबस की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल