LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी कब ? जानें डेट, राम-सीता की पूजा का मुहूर्त और महत्व

q47

Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी 2023 पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और माता जानकी की विवाह वर्षगांठ को मनाया जाएगा, जिसे विवाह पंचमी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार श्रीराम और माता सीता का विवाह मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था.

इस पवित्र दिन पर घर में राम-सीता जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि का वास होता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. इसके अलावा जिन लोगों का वैवाहिक जीवन तनाव में चल रहा है या विवाह में देर ही रही है तो वह विवाह पंचमी पर रामचरिसमानस के विवाह प्रसंग का पाठ करें. इससे समस्त समस्या का समाधान हो जाता है.

विवाह पंचमी 2023 डेट (Vivah Panchami 2023 Date)
श्रीराम और माता का विवाह यानि विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023, रविवार को है. इस पर्व पर अयोध्या और नेपाल में विशेष आयोजन किया जाता है. इस दिन मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाते हैं और लोग पूजन, अनुष्ठान करते हैं.

विवाह पंचमी 2023 मुहूर्त (Vivah Panchami 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 16 दिसंबर 2023 को रात 08 बजे से शुरू होगी और 17 दिसंबर 2023 को शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 17 दिसंबर को राम-सीता के विवाह की वर्षगांठ मनाई जाएगी.

विवाह पंचमी महत्व (Vivah Panchami Significance)
हिंदू धर्म में विवाह पंचमी बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन श्रीराम और माता सीता ने गृहस्थ जीवन में कदम रखा था, वहीं एक मान्यता ये भी है कि इस दिन तुलसी दास जी के द्वारा रामचरितमानस भी पूरी की गई थी. कहते हैं विवाह पंचमी पर राम-सीता की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है. साथ ही पति-पत्नी में चल रहा मनमुटाव दूर होता है. वंश वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

 

In The Market