Utpanna Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का काफी ज्यादा महत्व है. हर साल 24 एकादशी पड़ती है. वहीं, हर महीने दो. एकादशी का अपना ही महत्व है. मार्गशीष माह की एकादशी का भी खास महत्व है. इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से भी जानते हैं. एकादशी की उत्पत्ति मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवें दिन को प्रकट हुई थीं, जिसके कारण इस एकादशी का नाम उत्पन्ना एकादशी पड़ा इसी दिन से एकादशी व्रत शुरू हुआ था.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत जो भी रखते हैं और पूजा करते हैं तो आप अपने किए हुए पापों से मुक्ति मिलती. तो आइये जानते हैं इस बार कब है उत्पन्ना एकादशी?.
उत्पन्ना एकादशी 2023 डेट (Utpanna Ekadashi 2023 Date)
उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर 2023 को है. इस दिन देवी एकादशी का प्राकट्य हुआ था. देवी एकादशी ने मुर नाम के राक्षस का इंद्रदेव को और समस्त स्वर्गवासियों को बचाया था.
उत्पन्ना एकादशी 2023 मुहूर्त (Utpanna Ekadashi 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 8 दिसंबर 2023 को सुबह 05 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और 9 दिसंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी.
उत्पन्ना एकादशी महत्व (Utpanna Ekadashi Significance)
एकादशी भगवान विष्णु की साक्षात शक्ति है, जिस शक्ति ने उस असुर का वध किया है, जिसे भगवान भी जीत पाने में असमर्थ थे. इस दिन भगवान विष्णु के अंश से एक योग माया कन्या के रूप में प्रकट हुईं जिनका नाम एकादशी रखा गया. मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होगा.व्रत के दिन दान करने से लाख गुना वृद्धि के फल की प्राप्ति होती है.व्रत के अतिरिक्त इस दिन दान करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और जीवन में धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन! सरकार ने उठाया सख्त कदम
Navjot Sidhu News: नवजोत सिद्धू को कानूनी नोटिस जारी, दस्तावेज जमा न करने पर देने होंगे 850 करोड़ रुपये
Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में घनी धुंध का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल