LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Devuthani Ekadashi 2023 Date: देवउठान एकादशी कब? जानें शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

n63

Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठान एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्‍व है. इस दिन देवता जागृत होते हैं और इस दिन से चातुर्मास का समापन होकर शुभ मुहूर्त काल का आरंभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह में कृष्ण और शुक्ल 2 पक्ष होते हैं जो 15-15 दिन की अवधि के होते हैं. इनमें एकादशी तिथि का खास महत्व होता है. महिलाएं घर की सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करती हैं. वैसे तो हर एकादशी का खास महत्व माना जाता है, लेकिन दिवाली के बाद ग्याहरवें दिन आने वाली एकादशी का विशेष महत्व होता है, जिसे 'देवउठनी एकादशी' कहा जाता है. 

देवउठान एकादशी का महत्‍व (Dev Uthani Ekadashi Importance) 
देवउठान एकादशी के दिन से भगवान विष्‍णु 4 महीने की योगनिद्रा से बाहर आ जाते हैं और उसके बाद वे सृष्टि का कार्य देखने का अपना काम आरंभ कर देते हैं. उसके बाद देवउठान एकादशी के दिन से भगवान विष्‍णु पाताल लोक छोड़कर वापस वैकुंठ धाम आ जाते हैं. चातुर्मास के दौरान भगवान विष्‍णु देवशयनी एकादशी के दिन से देवउठनी एकादशी तक पाताल में वास करते हैं.देवउठनी एकादशी के दिन से आरंभ होकर विवाह, मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.

कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2023 Date)
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा कर उन्हें और सभी देवताओं को जगाया जाता है ताकि आने वाले महीनों में मांगलिक कार्यक्रम किए जा सकें. किसी भी मांगलिक कार्य के लिए देव उठनी का दिन शुभ माना जाता है. बता दें, इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी. 

क्या है देवउठनी एकादशी के व्रत पारण का समय(Dev Uthani Ekadashi Time) 
बता दें, देवउठनी एकादशी 22 नवंबर रात 11 बजकर 03 मिनट से शुरू होकर 23 नवंबर रात 9 बजकर 01 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही देव उठनी एकादशी व्रत पारण का समय 24 नवंबर सुबह 6 बजे से सुबह 8:13 तक रहेगा.  

बता दें, देवउठनी एकादशी को 'मिनी दीपावली' भी कहा जाता है. इस दिन ज्यादातर उन लोगों को विवाह किया जाता है जिनकी शादी के लिए पूरी साल कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिलता है, क्योंकि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के भी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

In The Market