LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Surya Grahan 2024: आज भारत में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जाने इस से जुड़ी खास बातें

je84t451234

Surya Grahan 2024: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व होता है क्योंकि सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी सूर्य से जुड़ी कोई हलचल होती है तो उसका सीधा प्रभाव धरती पर रहने वाले जीवों पर पड़ता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिष भी सचेत रहते हैं. चलिए जानते हैं साल के आखिरी सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी खास जानकारी.

भारत में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 kitne baje lagega) 

साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर आज लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार, साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इस ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की मध्यरात्रि 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात 12 बजकर 15 मिनट पर होगा. 
इस ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव भारतवासियों पर नहीं पड़ने वाला है.

कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Solar Eclipse 2024 Visibility) 
आज रात लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, चिली, पेरू, होनोलूलू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा.
 
सूर्य ग्रहण का दुनिया पर प्रभाव (Surya Grahan 2024 Effect) 

इस बार सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. ग्रहण के समय सूर्य पर राहु की पूर्ण दृष्टि रहेगी. साथ ही शनि के साथ सूर्य का षडाष्टक योग भी बनेगा और केतु भी सूर्य में मौजूद रहेंगे. साथ ही, इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, बुध और केतु का संयोग बनेगा. राहु और केतु का अक्ष मीन और कन्या राशि में प्रभावशाली हो जाएगा. इसमें सूर्य, मंगल और केतु का प्रभाव बन गया है.

ग्रहण की सावधानियां (Surya Grahan 2024 Precautions)
ग्रहण काल में सामान्यत: सूतक लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियां का पालन करना पड़ता है. हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसीलिए, नियमों के पालन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं को भी चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, जिन जगहों पर ये ग्रहण दिख रहा है, वहां रहने वाले भारतीय सूतक के नियमों का पालन कर सकते हैं. 

ग्रहण काल में क्या करना लाभकारी होगा (Surya Grahan do's)
ग्रहणकाल में की गई पूजा निश्चित रूप से स्वीकार होती है. 
ग्रहणकाल में मंत्र जाप करना, ध्यान करना विशेष लाभकारी होगा. 
ग्रहण के बाद स्नान करके किसी निर्धन को दान अवश्य करें. 
मंत्र सिद्ध करना या दीक्षा लेना ग्रहण काल में विशेष शुभ होता है. 

In The Market