Chandra Grahan 2024: 18 सितंबर यानी आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा है. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. चंद्र ग्रहण के अशुभ साए में शुभ व मांगिलक कार्य करने से बचना चाहिए. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण का असर एक राशि पर पूरे महीने रहेगा. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण का किस राशि पर इसका प्रभाव एक महीने तक रहने वाला है.
भारतीय समयानुसार, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 06.12 बजे से लेकर सुबह 10.17 बजे तक रहने वाला है. चंद्र ग्रहण की अवधि 05 घंटे 04 मिनट की होगी. इस दौरान सुबह 08.14 बजे चंद्र ग्रहण अपने पीक पर होगा.
चंद्र ग्रहण सबसे ज्यादा मीन राशि पर ही रहने वाला है. दरअसल, चंद्रमा अपना राशिचक्र 27 दिन 6 घंटे में पूरा करता है. इसलिए चंद्र ग्रहण जिस राशि में लगता है, उस पर ग्रहण का प्रभाव करीब एक महीने तक बना रहता है.
घर में दुख-दरिद्रता की दस्तक हो सकती है. दांपत्य जीवन में कड़वाहट पैदा हो सकती है. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. गृह क्लेश की प्रबल संभावनाएं हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों से अनबन हो सकती है.
धन
चंद्र ग्रहण लगने के बाद मीन राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर हानि हो सकती है. आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लोगों के घाटा झेलना पड़ सकता है. मुनाफे में कमी आ सकती है. कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए बहुत अधिक प्रयत्न करने होंगे. शिक्षा या कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी में जुटे लोगों की एकाग्रता भंग हो सकती है.
करियर
मीन राशि वालों के नौकरी-व्यापार पर भी चंद्र ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है. रोजगार से जुड़ीं समस्याएं उत्पन्न होंगी. नई नौकरी तलाशने में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट के मामलों में विलंब हो सकता है.
सेहत
मीन राशि के लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. रोग-बीमारियां मुश्किल बढ़ाएंगी. कोई पुराना रोग उभर सकता है. रोग-बीमारियों पर खर्चे भी बढ़ सकते हैं. घर में माता-पिता या बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.
इन 4 राशियों पर बुरा असर (Chandra Grahan 2024 Rashifal)
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा, लेकिन इसका प्रभाव चार राशियों पर रहने वाला है. ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेष, सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों को इस चंद्र ग्रहण से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. इन्हें नौकरी-व्यापार में हानि हो सकती है. धन की आवक घट सकती है. कार्यस्थल पर लोगों से अनबन संभव है. रिश्तों में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से समस्याएं बढ़ेंगी. रोगों सावधान रहना होगा. सेहत संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
चंद्र ग्रहण में जरूर करें ये काम (Chandra Grahan 2024 Upay)
चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है.
चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.
ग्रहण के समय गाय को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Rohit Sharma : हिटमैन रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी खुशी, लिखा...
Crime News: मोहाली कोर्ट के बाहर मिला मानव कंकाल, इलाके में मची सनसनी
Mankirt Aulakh News: गायक मनकीरत औलख की कार का चालान, कार पर लगी थी काली फिल्म और हूटर