LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Shardiya Navratri 2023: सूर्य ग्रहण की रोशनी शुरु होगी शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना से पहले रखें इन बातों का ख्याल

h84

Shardiya Navratri 2023:  इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर से हो रही है। वहीं इसके शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है.14 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और 15 अक्तूबर की रात 2 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सूर्य ग्रहण के साए में हो रही है। धार्मिक शास्त्र में एक तरफ जहां नवरात्रि को बहुत पावन माना जाता है, वहीं ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. इस वजह से कई लोगों के मन में यह भय बना हुआ है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव शारदीय नवरात्रि की पूजा पर भी होगा. तो चलिए जानते हैं साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर क्या प्रभाव होगा और घटस्थापना की विधि क्या है.

सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर प्रभाव
वैसे तो शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से ही हो रही है.इस समय सूर्य ग्रहण भी लगा होगा, लेकिन फिर भी ज्योतिष जानकारों के अनुसार सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि नवरात्रि में घटस्थापना का महत्व होता है और इस दिन घटस्थापना सूर्य ग्रहण समाप्त होने के कुछ घंटों बाद होगा.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Ghatsthapana Shubh Muhurat)
15 अक्टूबर, 2023 रविवार सुबह 11:40 मिनट से लेकर दोपहर 12:42 मिनट तक आप घटस्थापना कर सकते हैं.

ग्रहण के बाद घटस्थापना पर रखें विशेष ख्याल

- सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल लग जाता है. इसीलिए हमें ग्रहण के बाद पूजा के सभी सामान को पवित्र करना  पड़ेगा.
- सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
- फिर स्नान के बाद तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें.
- इसके बाद दान जरुर करें, बाहर ना जा पाएं तो घर पर ही दान का सामान अलग निकाल दें.
- इसके बाद शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें.

In The Market