LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

अब सभी एटीएम से कार्ड डाले बिना ही निकलेगा कैश,जानें कैसे?

c24

India first UPI ATM: यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब आप UPI का इस्तेमाल करके भी कैश निकाल सकते हैं. अब तो यूपीआई एटीएम मशीनें भी आ गई हैं. देश की पहली UPI एटीएम मशीन से भी आप कैश निकाल सकते हैं. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पहली यूपीआई एटीएम निकासी मशीन का प्रदर्शन किया गया.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज ने व्हाइट लेवल एटीएम (WLA) के रूप में UPI-ATM लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नकदी निकाल सकते हैं.

एक बार में 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं
बता दें कि पहली बार QR कोड के जरिए कैश ट्रांजैक्शन किया गया है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत देशभर में करीब 700 मशीनें लगाई जाएंगी. ग्राहक एक लेनदेन में 10,000 रुपये तक नकद निकाल सकते हैं.

भारत के पहले UPI एटीएम से नकदी निकालने के चरण
-सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि कितना कैश निकालना है.
-इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा चुनी गई राशि के अनुसार एक क्यूआर कोड दिखाई देगा.
-आपको इस QR कोड को अपने UPI ऐप के जरिए स्कैन करना होगा.
-इसके बाद आपको अपना UPI पिन डालना होगा.
- अब आपका ट्रांजैक्शन सफल हो जाएगा और आपको कैश मिल जाएगा.

देशभर में कई जगहों पर यूपीआई एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत भी काफी कम हो जाएगी. जिस तरह देश यूपीआई के जरिए कैशलेस हो रहा है, उसी तरह इन एटीएम के लगने के बाद कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

In The Market