LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त ,विधि और उपाय

c16

Janmashtami 2023: आज देशभर में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. मथुरा-वृंदावन से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के मंदिरों में हरे रामा-हरे कृष्णा के जयकारे गूंज रहे हैं. श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. श्री हरि के अवतारों में यही सम्पूर्ण अवतार माने जाते हैं. जिन लोगों ने 6 सितंबर को जन्माष्टमी नहीं मनाई, वे आज यह त्योहार मनाएंगे. आइए आपको जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि बताते हैं.

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की कैसी मूर्ति लाएं? 
जन्माष्टमी पर सामान्यत: बाल कृष्ण की स्थापना की जाती है. आप अपनी मनोकामना के आधार पर जिस स्वरूप को चाहें स्थापित कर सकते हैं. प्रेम और दाम्पत्य जीवन के लिए राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं. संतान के लिए बाल कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं. धन प्राप्ति के लिए कामधेनु गाय के साथ विराजमान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं.

जन्माष्टमी पर  करें श्रीकृष्ण का श्रृंगार
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के श्रृंगार में फूलों का खूब प्रयोग करें. पीले रंग के वस्त्र और चंदन की सुगंध से भगवान का श्रृंगार करें. इसमें काले रंग का प्रयोग बिल्कुल न करें. वैजयंती के फूल अगर कृष्ण जी को अर्पित करें तो सर्वोत्तम होगा.

जन्माष्टमी की पूजन विधि
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजन विधि में सर्वप्रथम सुबह उठकर ओम नमो भगवते वासुदेवा का मन में जब करना चाहिए. इसके बाद श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित हो, वहां साफ-सफाई करके गंगाजल डालकर शुद्ध करना चाहिए. इस स्थान को अशोक की पत्ती, फूल, माला और सुगंध इत्यादि से खूब सजाना चाहिए.

क्या होगा इनका प्रसाद? 
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को पंचामृत जरूर करें, उसमें तुलसीदल जरूर डालें, मेवा, माखन और मिश्री का भोग भी लगाएं. - कहीं कहीं पर धनिये की पंजीरी भी अर्पित की जाती है. - इस दिन पूर्ण सात्विक भोजन, जिसमें तमाम तरह के व्यंजन हों

जन्माष्टमी के विशेष उपाय
.स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपाय 
जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का पंचामृत और जल से अभिषेक करें. इसके बाद भगवान को लाल वस्त्र अर्पित करें. उन्हें 27 बार झूला झुलाएं. चढ़ाया गया पंचामृत प्रसाद की तरह ग्रहण करेंय 

.आर्थिक समस्याओं के लिए उपाय 
भगवान कृष्ण का सुगन्धित जल से अभिषेक करें. उन्हें गुलाबी रंग के वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद उन्हें 9 बार झूला झुलाएं. चढ़ाया गया सुगन्धित जल एकत्र करके पूरे घर में छिड़क दें.

.संतान प्राप्ति के लिए उपाय 
भगवान कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें. भगवान को पीले वस्त्र और पीले फूल अर्पित करें. उन्हें माखन मिसरी का भोग लगाएं और 27 बार झूला झुलाएं. "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" का 11 माला जाप करें. चढ़ाया गया पंचामृत प्रसाद की तरह ग्रहण करें.

In The Market