T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 worldcup 2024)में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुरुवार (27 जून) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही 2 साल पुराना (IND vs ENG Semifinal) बदला भी ले लिया गया है.
दरअसल, पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (IND vs ENG Semifinal) में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था. अब रोहित शर्मा की टीम ने उस हार का बदला लेते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया.
IND बनाम ENG सेमी फाइनल हाइलाइट्स(IND vs ENG Semi Final Highlights)
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुयाना में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए.
जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई. भारत अब 29 जून को बारबाडोस में खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 और 2014 में फाइनल खेला था. दोनों संस्करणों में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, इससे पहले टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार