LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Laxmi ji: इन कामों को करने से रूठ जाती है धन की देवी लक्ष्मी, घर में हो सकती है पैसों की तंगी

h54

 Laxmi ji: जिन लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा हो जाती है, वे लोग धन-धान्य से पूरिपूर्ण हो जाते हैं. लेकिन वहीं अगर लक्ष्मी मां नाराज हो जाएं, तो दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है.मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना है. जिस पर देवी लक्ष्मी का हाथ हो उसे जीवन में कभी धन की समस्या नहीं आती लेकिन मां लक्ष्मी कभी एक जगह स्थिर नहीं ठहरती हैं. आपकी जरा सी गलती देवी लक्ष्मी को नाराज कर सकती है. जानते हैं कौन से हैं वो काम जो मां लक्ष्मी को करते हैं नाराज.

1.सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं 
आपने देखा होगा हर घर में शाम के बाद झाड़ू और पोछा नहीं लगाया जाता. आपने कई बार घर के बुजुर्गों को भी कहते सुना होगा कि शाम को झाड़ू नहीं लगाते.शाम को सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. शुक्रवार के साथ किसी भी दिन सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा न लगाएं.

2.घर में गंदगी ना रखें  
जहां रोजाना घर की साफ-सफाई नहीं होती. सुबह-शाम झाड़ू नहीं लगती वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता. इसके साथ ही जो लोग स्वंय को स्वच्छ नहीं करते, रोजाना नहाते नहीं, गंदे कपड़े पहनते हैं उनपर देवी लक्ष्मी कभी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाती हैं. ऐसे लोग हमेशा धन की चाह में आजीवन संघर्ष करते रहते हैं.

3. घर में अंधेरा न रखें

आज के समय में कई लोगों को बिल्कुल कम लाइट में रहने की आदत होती है. वे लोग शाम होते ही घर की रोशनी काफी कम कर लेते हैं. ऐसे में देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इसलिए शुक्रवार के अलावा किसी भी दिन शाम के समय कम रोशनी न रखें.

4.घर में क्लेश ना करें  
जिस परिवार में आए दिन क्लेश होते हैं. हर छोटी-छोटी बातों पर बहस होना, बड़े-बुजुर्गों का अनादर करना, महिलाओं की इज्जत न करना ये वो काम है जो मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं. महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. कहते हैं जहां जो व्यक्ति धन होने पर भी पैसों के लिए तरसता रहता है. वो धनवान होने के बाद भी कंगाल हो जाता है. इसलिए जितना है उसका सम्मान करें और अधिक की चाहत में गलत कार्य न करें.

5. तुलसी का पौधा 
तुलसी विष्णुप्रिया मानी गई हैं. तुलसी का पौधा सूखना देवी लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत है. यही वजह है कि अगर आपके घर में तुलसी है तो अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए.

 

In The Market