SBI Bank News: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, स्टेट बैंक ने लोन की ब्याज दरों (SBI MCLR Hike) में 10 बेसिस पॉइंट या 0.10 फीसदी का इजाफा किया है, ये बदलाव अलग-अलग टैन्योर के कर्ज को प्रभावित करेगा. इस फैसले के बाद बैंक से लोन (Loan) लेना महंगा हो जाएगा.
15 अगस्त से लागू होई नई दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा एमसीएलआर में की गई बढ़ोतरी के बाद अब नए Loan Rates आज 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) से सभी टैन्योर के लोन पर लागू कर दिए गए हैं. बता दें ये बीते तीन महीनों में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक द्वारा कर्ज की दरों में की गई लगातार तीसरी बढ़ोतरी है. नई दरों के लागू होने के साथ 3 साल के टैन्योर के लिए एमसीएलआर इससे पहले के 9% से बढ़कर 9.10% हो गया है, जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर 8.10% से बढ़कर 8.20% हो गया है.
RBI ने नहीं बदला रेपो रेट लेकिन SBI ने महंगा कर दिया लोन
हाल ही में आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया. आरबीआई की ओर से रेपो रेट को लगातार नौवीं बार 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के बाद एसबीआई ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.
क्या होता है MCLR?
बता दें कि एमसीएलआर वह न्यूनतम दर होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है. इससे साफ है कि अगर इसमें बदलाव किया जाता है, तो फिर लोन की ईएमआई (Loan EMI) पर असर दिखाई देता है. MCLR जितना बढ़ता है, लोन पर ब्याज भी बढ़ जाता है और इसके कम होने पर घट जाता है. हालांकि एमसीएलआर बढ़ने के साथ ही ईएमआई पर प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि इसमें चेंज रीसेट डेट पर ही लागू किया जाता है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Chandigarh News: अज्ञात युवक का शव बरामद; नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी चंडीगढ़ पुलिस
Miss Universe 2024 : 21 वर्षीय Victoria Kjaer ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स का खिताब
Punjab Accident News: कोहरे के कारण कपूरथला में मिनीबस की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल