LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को ऐसे करें विदा, जानें सही विधि-मंत्र और मुहूर्त

f67

Ganesh Visarjan 2023: हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा विशेष महत्व रखती है. गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख-संताप समाप्त हो जाते हैं.10 दिन तक चले गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर यानि 28 सितंबर 2023 को होगा. इस दिन बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जाएगी.गणेश चतुर्थी के दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपित विसर्जन किया जाता है.माना जाता है कि इस दिन बप्पा वापस अपने घर जाते हैं.ऐसे में उन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहिए.धार्मिक मान्यता है कि विधि पूर्वक गणपति का विसर्जन करने से साल भर भक्तों के घर धन, सुख, समृद्धि बनी रहती है.

गणेश विसर्जन 2023 शुभ मुहूर्त 
(अनंत चतुर्दशी) भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि शुरू - 27 सितंबर 2023, रात 10.18
(अनंत चतुर्दशी) भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि  समापन  - 28 सितंबर 2023, शाम 06.49

- गणेश विसर्जन सुबह मुहूर्त - 6.11 AM - 7.40 AM
- गणेश विसर्जन दोपहर मुहूर्त - 10.42 AM - 1.42 PM
- गणेश विसर्जन शाम मुहूर्त - शाम 04.41 PM - 9.10 PM
- गणेश विसर्जन रात्रि मुहूर्त - 12.12 AM - 1.42 AM, 29 सितंबर

गणेश विसर्जन की पूजा विधि
गणपति जी के विसर्जन से पहले गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान गणेश जी को लाल चन्दन, लाल फूल, दूर्वा, मोदक, पान, सुपारी, धूप-दीप आदि अर्पित करें. परिवार सहित गणपति की आरती करें. इस दिन हवन करना भी बहुत शुभ माना जाता है. विसर्जन से पहले गणेश जी के हाथ में लड्डू की पोटली दे सकते हैं.अंत में अपनी गलतियों के लिए गणेश जी से क्षमा याचना करें और उनके जल्दी वापस आने की कामना करें. इसके बाद बप्पा की मूर्ति को धूमधाम से विसर्जित करें.

 

In The Market