LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Ramdev Patanjali Misleading add Controversy: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले पर SC की फटकार के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे योग गुरु रामदेव

tyxc450

Ramdev Patanjali Misleading add Controversy: योग गुरु बाबा रामदवे आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम देव हाथ जोड़कर माफी मांगी. दरअसल, पतंजलि विज्ञापन(Patanjali Advertisement Controversy) मामले में योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) में पेश हुए. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण से नाराजगी जताई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के आदेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता. 

हम आपके खेद व्यक्त करने के तरीके को स्वीकार नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चलने के बावजूद भी पतंजलि के विज्ञापन छप रहे थे. इस पर रामदेव के वकील ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.(Ramdev Patanjali Misleading add Controversy)

रामदेव और बालकृष्ण के वकीलों ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने को तैयार हैं. इसके बाद रामदेव और बालकृष्ण कोर्ट में पेश हुए. रामदेव ने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं.'' सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से कहा, 'आप कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हों, कानून आपसे ऊपर है'

सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, ''21 नवंबर को कोर्ट का आदेश जारी करने के बाद अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिस में बालकृष्ण और रामदेव मौजूद थे. आपकी माफी काफी नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी फिर भी पतंजलि की विज्ञापन छपवाए गए. 
आपने ऐसा क्यों किया...? आपको नवंबर में चेतावनी दी गई थी, फिर भी आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की... इसलिए कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यह देश में सबसे बड़ा है. 
आपने कानून कैसे तोड़ा...? परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें" इस पर बाबा रामदेव के वकील ने कहा, ''गलती हुई है. हम सहमत हैं कि चूक हुई है''.
रामदेव के वकील ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. पहले की गलती के लिए माफ़ी. हम आज नया हलफनामा दाखिल करेंगे. 

रामदेव कोर्ट में हैं और खुद माफी मांगना चाहते हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम मानहानि की कार्रवाई करेंगे. माफी स्वीकार्य नहीं है, आपको पता नहीं है कि आपने क्या किया है. अगर आपको माफी मांगनी ही थी तो आप शुरुआत में माफ करने को कहते."

इससे पहले, पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने कई गंभीर बीमारियों के इलाज में दवा की प्रभावकारिता का दावा करने और चिकित्सा की अन्य प्रणालियों को कमजोर करने का दावा करने वाली कंपनी के हर्बल उत्पादों के विज्ञापन के लिए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी थी. बालकृष्ण ने कहा था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसे विज्ञापन जारी न हों.

In The Market