LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Delhi coaching basement case: कई दिनों से बेसमेंट में घुस रहा था पानी, 3 की मौत, छात्रों ने किया विरोध

gy677858

Delhi coaching basement case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बारिश के कारण कोचिंग सेंटर (Accident at Roa study centre)के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा अभी भी लापता है. हादसा देखने वाले एक छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी में करीब 30-35 छात्र बैठे थे.(Delhi coaching basement case)

प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया. बाहर निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

छात्र ने बताया कि हादसा शाम 7  बजे हुआ. पहले भी बाढ़ आ चुकी है, करीब एक सप्ताह पहले बाढ़ आ गई थी तो हमें ऊपर ही रोक दिया गया था. सेम की हालत ऐसी है कि कभी-कभी हमारी क्लास कैंसिल हो जाती है, 2 से 2.5 घंटे तक पानी भरा रहता है.

पिछली बार जब हम कक्षा ले रहे थे तो हमें सुबह 10 बजे के आसपास बेसमेंट में जाने की अनुमति नहीं थी, कई छात्रों की कारें तैर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब रस्सी फेंकी गई तो सौभाग्य से वह मेरे हाथ में आ गई, मैं बाहर निकल गया, एक लड़की ने मेरे पैर पकड़ रखे थे.

राजिंदर नगर के राव स्टडी सेंटर में हुए हादसे के बाद कई पंप लगाकर पानी निकाला गया. देर रात तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा था. अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों ने बताया कि यहां पानी भरने की समस्या कोई नयी नहीं है. पिछली बारिश के दौरान पार्किंग स्थल में कई बार पानी भर गया था. कभी-कभी कुछ पानी बेसमेंट में भी घुस जाता था. इसके बावजूद अध्ययन केंद्र प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

नगर निगम भी हादसे की जांच करेगा. अध्ययन केंद्र करोल बाग क्षेत्र में आता है. निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि भवन निर्माण के दौरान सभी स्वीकृतियां ली गई हैं या नहीं.

In The Market