LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Kanpur Train accident: कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

s2334

Kanpur Train accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया. कानपुर और भीमसेन स्टेशनों के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.(Kanpur Train accident)

मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर कह रहा है कि इंजन में पत्थर लग गया है. इससे कैटल गार्ड का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कानपुर के पास गोविंदपुरी के सामने होल्डिंग लाइन पर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सभी यात्रियों को दुर्घटनास्थल से बस के जरिए कानपुर लाया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिककोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेल मार्ग बाधित हो गया है. उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, वाराणसी जंक्शन और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19168 एक बॉल्‍डर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई. बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गया है.

In The Market