Best Tourist Places in Lakshadweep: हल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे उनकी इस यात्रा के बाद से ही लक्षद्वीप काफी ट्रेंड कर रहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की. साथ ही उन्होंने भारतीयों से कहा कि वो भी लक्षद्वीप की खूबसूरती देखने आएं. बस इतनी सी बात से मालदीव के लोगों को बुरा लग गया. उन्होंने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. जिसमें मालदीव के नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
अगर आप वॉटर स्पॉर्ट्स के शौकीन हैं तो लक्षद्वीप (Lakshadweep) में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्क्लिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग और कैनोइंग ट्राई कर सकते हैं. यहां जानिए लक्षद्वीप की ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां घूमकर आपको भी मजा आएगा.
अगाती द्वीप (Agati Island)
ये यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद ही लोकप्रिय है. ये इतना खूबसूरत है कि अगर आप लक्षद्वीप आएं और यहां न आएं, तो समझिए आपने लक्षद्वीप ही नहीं देखा. अगाती द्वीप तक आने के लिए आपको लक्षद्वीप में कहीं भी नाव मिल जाएगी.
कवरत्ती द्वीप(Kavaratti Island)
यहां की प्रशासनिक राजधानी करवत्ती है. जो सबसे अधिक विकसित भी है. ये द्वीप चारों तरफ से हरियाली, नीले पानी और बालू से घिरा है. सबसे खूबसूरत यहां की उज्र मस्जिद है. इस द्वीप पर एक्वेरियम भी है, जिसमें मछिलयों की सुंदर प्रजातियां हैं. इसके साथ ही कांच की तली वाली नौका से भी आप समुद्री दुनिया देख सकते हैं
कदमत द्वीप(Kadmat Island)
कदमत लोगों को एक जैसी गहराई और दूर तक जाते किनारों के कारण सबसे अधिक पंसद आता है. ये अकेला ऐसा द्वीप है, जिसके पूर्व और पश्चिम में लैगून हैं. यहां आपको वॉटर स्पोर्ट्स की बेहतरीन सुविधाएं मिल जाएंगी.
बंगारम द्वीप(Bangaram Island)
ये बेहद शांत द्वीप है. यही चीज पर्यटकों को काफी पसंद भी आती है. इसके अलावा इस द्वीप पर नारियल के वृक्ष बड़ी मात्रा में हैं. यहां पर्यटकों को डॉलफिन, कछुए, मेंढक और मछली दिख जाएंगे
मिनिकॉय द्वीप(Minicoy Island)
ये जगह करवत्ती से 200 किलोमीटर दूर है. ये मालदीव के बेहद करीब पड़ती है. यहां विशेष अवसरों पर लावा नृत्य होता है. यहां तूना मछली का शिकार और नाव की सैर करना भी लोगों को काफी पसंद आता है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका! 100 रुपये महंगा हुआ यह प्लान
Amul milk News: बड़ी राहत! सस्ता हुआ अमूल दूध, जानें नई कीमतें
Flaxseed laddus benefits: अलसी के लड्डू खाने से होगे गजब के फायदे; डायबिटीज़ में भी हैं असरदार, जाने बनाने की आसान रेसिपी