LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

PM Narendra Modi-Team India Meeting: रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री के हाथों में सौंप दी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, देखें VIDEO

gdks434y90hj

PM Narendra Modi-Team India Meeting : भारतीय क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप 2024 का ख‍ताब जीतकर बारबाडोस से स्वदेश पहुंच गई है. भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. सवदेश में पैर रखते ही फैंस ने उनका जयकारें के साथ स्वागत किया. इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची. वहां से टीम इंडिया के खिलाड़ि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. टीम इंडिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस डेढ़ मिनट के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के सदस्यों से बात करते हुए दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने टीम इंडिया के सभी सदस्य लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. इस दौरान टीम इंडिया को चैम्प‍ियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपि.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुई. 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी.

17 साल बाद टी20 में टीम इंडिया 
चैम्प‍ियन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है.

टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
- फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई . 
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना हुए
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात सुबह 11 बजे हुई.
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हुए.
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.

In The Market