Parliament Special Session 2023: संसद का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को नए संसद भवन के प्रांगण द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. नई संसद में यह पहला और औपचारिक ध्वजारोहण था और इससे पहले सीआरपीएफ के संसदीय ड्यूटी समूह द्वारा उपराष्ट्रपति धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.
बता दें कि विशेष सत्र की शुरुआत आज सोमवार (18 सितंबर) से हो चुकी है. इसका पहला दिन पुरानी संसद भवन में होगा और इसके बाद नई संसद भवन में इसको शिफ्ट कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, "ये सत्र छोटा है लेकिन महत्त्वपूर्ण है. ऐतिहासिक निर्णयों वाला और 75 साल की यात्रा वाला ये सत्र है. अनेक प्रकार से महत्त्वपूर्ण है ये सत्र. सभी सांसदों से अपील है कि वो उमंग और उत्साह से इस सत्र में भाग लें. रोने धोने के लिए बहुत समय है. पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संसद में अच्छाइयों के साथ आएं."
पीएम मोदी ने किया नई संसद भवन का जिक्र
गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार को नए संसद में कामकाज होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नए स्थान पर यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास से काम करना है. उन्होंने कहा, ‘‘2047 तक देश को विकसित बनाना है. इसके लिए जितने भी निर्णय होगें, वो सभी इस नए संसद भवन में लिएजाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि उमंग और विश्वास के साथ ‘हम नये सदन में प्रवेश करेंगे.’
विधेयकों को मंजूर किए जाने की उम्मीद
इस विशेष सत्र में 8 विधेयकों के पारित होने की उम्मीद की जा रही है जिनमें एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता जैसे बिल शामिल हैं. तो वहीं, पुरानी वाली संसद में सत्र की शुरूआत होगी जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के 75 सालों की यात्रा पर चर्चा की जाएगी. संसदीय यात्रा को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संकल्प लिया जाएगा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बना दिया जाए.
गरीब का बच्चा संसद पहुंचा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बना, जब मैंने पहली बार इस संसद भवन के द्वार पर सिर झुकाकर श्रद्धापूर्वक लोकतंत्र के इस मंदिर में प्रवेश किया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक गरीब बच्चा संसद पहुंच गया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि देश मुझे इतना आशीर्वाद देगा, इतना प्यार करेगा.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Rohit Sharma : हिटमैन रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी खुशी, लिखा...
Crime News: मोहाली कोर्ट के बाहर मिला मानव कंकाल, इलाके में मची सनसनी
Mankirt Aulakh News: गायक मनकीरत औलख की कार का चालान, कार पर लगी थी काली फिल्म और हूटर