LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Pulwama Attack: शहीदों का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा, पुलवामा के शहीदों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

w611

Pulwama Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी) को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.' जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को बुधवार को पांच साल पूरे हो गए. 

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही 35 जवान घायल  हुए थे. इसे अब तक के सबसे घातक आतंकवादी हमले के रूप में याद किया गया. कई लोग इस दिन को काला दिवस (Black Day) के रूप में मनाते हैं.

आज से पांच साल पहले आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. उस वक्त सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों में 2500 से ज्यादा जवान सवार थे. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया.

In The Market