PM Modi in Brazil: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((PM Modi) रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार सुबह ब्राजील पहुंच गए हैं. वे यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. (PM Modi arrived in Brazil to attend G-20 summit)
बता दें प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में 18 और 19 नवंबर को ब्राजील में 19वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
ब्राजील (Brazil) में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का स्वागत करने के लिए एक होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए. उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. ब्राज़ील में भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना सम्मान की बात है... यह हमारे लिए सम्मान की बात है."
रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के सामने ब्राजील (Brazil) के वैदिक विद्वानों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया. भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "हम इस पल के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम वास्तव में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक के नेता से मिलना चाहते थे."
ब्राजील पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह शिखर सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे. मैं शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श और विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक बातचीत के लिए उत्सुक हूं." इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने रिसेप्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Landed in Rio de Janeiro, Brazil to take part in the G20 Summit. I look forward to the Summit deliberations and fruitful talks with various world leaders. pic.twitter.com/bBG4ruVfOd
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चड़ाव जारी! जानें आपके शहर में सस्ता हुआ या महंगा
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के बड़े दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
Emergency Film Release Date : कंगना रनौत ने 'Emergency' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, 2025 में इस दिन रिलीज होगी फिल्म