LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

IndiGo Airlines : कोहरे के कारण बढ़ी यात्रियों की दिक्कतें; IndiGo ने जारी की एडवाइजरी

fgfyt7600890

IndiGo issued advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi weather update) समेत पूरे उत्तर भारत में धुंध का असर शुरू हो गया है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है. धुंध के साथ लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं.(IndiGo issued advisory)

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को शहर के कई इलाकों में घना कोहरा गिर सकता है. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के कारण हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. इंडिगो एयरलाइंस (INDIGO Airlines) की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है.

राजधानी दिल्ली कोहरे में डूबी हुई है. कोहरे के कारण रेल और हवाई यात्रियों पर असर पड़ रहा है. बता दें दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम के आधार पर उड़ानों में देरी हो सकती है.

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- दिल्ली में कोहरा दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिससे यातायात धीमा हो सकता है और उड़ानों में देरी हो सकती है. हम आपको सलाह देते हैं कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त समय लें और उड़ान की स्थिति जांच लें. सुरक्षित यात्रा!

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market