Om Birla News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker of Lok Sabha) ब्रिटेन की यात्रा पर गए हैं. लंदन (London) यात्रा पर (Speaker of Lok Sabha) ओम बिरला (Om Birla) ने नेसडेन इलाके में बीएपीएस (BAPS) श्री स्वामी नारायण मंदिर (Swami Narayan Mandir) में पूजा-अर्चना की. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने मंदिर में पूजा-अनुष्ठान किए. इसके साथ ही यूके और यूरोप में बीएपीएस के कामों की जानकारी ली. अधिकारियों ने उनको पेरिस में बन रहे मंदिर की प्रगति की जानकारी दी.
ओम बिरला (Speaker of Lok Sabha) ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान 180 से अधिक भारतीय छात्रों से मुलाकात की, जिसके बारे में ओम बिरला ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया, इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां छात्र अपनी मानसिकता, विचारों, नवीन क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता से देश को नई ऊर्जा दे रहे हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला इन दिनों स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे द्वीप समेत ब्रिटेन के दौरे पर हैं. लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा विद्यार्थी हैं. युवाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और नवोन्मेषी क्षमता लगातार बढ़ रही है.
दुनिया में जहां युवाओं की संख्या कम होती जा रही है, वहीं भारत में युवाओं की क्षमताएं बढ़ रही हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद वहां मौजूद भारतीय छात्रों ने उनके नए विचारों की सराहना की, जिसमें एक भारतीय छात्र ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नए विचार सीखे.
छात्र ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एचसीआई और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। बिड़ला की ब्रिटेन यात्रा किसी भारतीय लोकसभा अध्यक्ष की 17 वर्षों में पहली यात्रा है. इस बारे में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए वर्ष 2025 की विशेष शुरुआत है.
17 वर्षों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर गये हैं. हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Shakarkand Halwa in Winters: सर्दियों में घर पर बनाएं शकरकंद का हलवा; सेहत को मिलेंगे कई फायदे, जाने रेसिपी
Winter Diet : सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए इन सूखे मेवों को डाईट में करें शामिल, मजबूत होगी इम्यूनिटी
Om Birla News: ओम बिरला ने लंदन यात्रा के दौरान 180 से अधिक भारतीय छात्रों से की मुलाकात