LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी; ईमेल भेज कर कहा ’20 करोड़ दो, नहीं तो मरना होगा’

i54

Mukesh Ambani Threat News: देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक और सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की है और कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को किसी अज्ञात शख्स ने मुकेश अंबानी की कंपनी की ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा ईमेल भेजा है. ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी की सुरक्षा शिकायत के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ''अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज हैं.'' और मुंबई पुलिस गामदेवी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जेड प्लस सुरक्षा की सुरक्षा में रहते है मुकेश अंबानी
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 29 सितंबर को उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी थी। गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। सुरक्षा का खर्चा खुद मुकेश अंबानी उठा रहे हैं. यह खर्च 40 से 45 लाख रुपये प्रति माह है. पहले उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने यह फैसला आईबी की सिफारिश पर लिया है. आईबी ने मुकेश अंबानी को खतरे की आशंका जताई थी.

गौरतलब है कि 15 अगस्त 2022 को भी मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया था. फोन करने वाले ने धमकी दी कि तीन घंटे के अंदर उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जायेगा. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

 

In The Market