LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Air India News: बड़ा फैसला! हिंदुओं और सिखों को फ्लाइट में नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल’ खाना

fghjhkjk456

Air India News: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) जो अपने उड़ान भोजन को लेकर विवादों में घिरी हुई है, अब हिंदुओं और सिखों को 'हलाल' प्रमाणित भोजन नहीं परोसेगी.

मुस्लिम मील अब कहलाएगी स्पेशल मील कहलाएगी. स्पेशल मील का मतलब हलाल सर्टिफाइड मील रहेगा. कुछ समय पहले मील का नाम मुस्लिम मील होने की वजह से विवाद हुआ था.

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में 17 जून को विरुधनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एयर इंडिया द्वारा खाने पर धर्म के आधार पर लेबल लगाने पर चिंता जताई थी.

एयर इंडिया की वेबसाइट (Air India Website) का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सांसद ने सवाल किया कि "हिंदू" या "मुस्लिम" भोजन क्या होता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने आगे सवाल किया, "क्या कन्फेडरेट्स ने एयर इंडिया पर कब्जा कर लिया है?"

In The Market