LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

French Couple Marriage : फ्रेंच जोड़े ने हिंदू मंदिर में रचाई शादी, मुस्लिम से करवाया कन्यादान

cbfdte5678001212

French Couple Marriage: केरल के कन्नूर में एक फ्रेंच जोड़े ने हिंदू मंदिर में विवाह किया. उनका विवाह समारोह एक मुस्लिम डॉक्टर द्वारा सम्पन्न कराया गया. फ्रांसीसी दम्पति इमैनुएल और एमिली ने कहा कि भारतीय संस्कृति और केरल की विशिष्टता के बारे में कई पुस्तकें पढ़ने के बाद उन्होंने भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया. उन्होंने हिंदू मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए. 

(French couple got married in a Hindu temple news in hindi) 

फ्रांसीसी दम्पति ने कहा कि उन्हें भारतीय परंपराएं और विशेषकर केरल की संस्कृति बहुत पसंद है. उन्होंने भारतीय संस्कृति और केरल की विशिष्टता पर आधारित कई किताबें पढ़ी थीं. फिर उन्होंने तय किया कि वे भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह करेंगे. इसी कारण जोड़े ने मंत्रोच्चार करते हुए मंदिर में सात फेरे लिए.

केरल की वेशभूषा में फ्रांस से आए इमैनुएल और उनकी दुल्हन एमिली ने मायाजी के अझायुर श्री वेणुगोपाल मंदिर में विवाह किया. विवाह समारोह मंदिर प्रशासकों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान डॉ. असगर ने कन्यादान कराया. इस कार्यक्रम में जाति-भेद से परे अनेक लोगों ने भाग लिया.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market