Tamil nadu Fire News: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट हो गया है. शनिवार को हुई इस घटना में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. कई कर्मचारी अभी भी जलने से पीड़ित हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विस्फोट के बारे में आशंका जताई जा रही है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह धमाका हो गया, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया.(Tamil nadu Fire News)
इसके अलावा तेलंगाना में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यदाद्री-भुवनगिरी जिले में आज एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
बता दें कि तमिलनाडु में ही बीते दिन (शुक्रवार) एक हादसे में एलपीजी टैंकर पलट गया. ये हादसा कोयंबटूर में हुआ। इसे लेकर कोयंबटूक के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पति ने कहा कि शुक्रवार तड़के एक एलपीजी टैंकर अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर पलट गया, जिससे मामूली गैस रिसाव हुआ.हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि हादसे की वजह से शहर के मध्य भाग में यातायात अस्थायी रूप से रुक गया. घटनास्थल से 500 मीटर से एक किमी के दायरे में स्थित स्कूलों को एहतियात के तौर पर दिन भर के लिए बंद कर दिया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
HMPV Virus News: कर्नाटक के बाद गुजरात पहुंचा खतरनाक HMPV वायरस, 2 साल के बच्चे में मिले लक्षण
CM Bhagwant Mann : सीएम भगवंत सिंह मान ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री भट्टा साहिब में टेका मत्था