LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Canada Study Visa News: कनाडा में स्टडी वीजा नियम सख्त, अब छात्र नहीं बदल सकेंगे कॉलेज

tyuu787003110551189

Canada Study Visa News: कनाडा सरकार (Canada Government) अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अध्ययन वीजा नियमों को धीरे-धीरे सख्त कर रही है. नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई छात्र भारत से कनाडा के किसी कॉलेज में एडमिशन लेता है तो वह कनाडा पहुंचकर कॉलेज नहीं बदल सकेगा.(Canada Study Visa News) 

नए नियमों के अनुसार यदि विद्यार्थी कॉलेज बदलता है, तो उसे अध्ययन वीजा के लिए फिर से आवेदन करना होगा. यदि वीज़ा देने से इनकार कर दिया जाता है, तो छात्र को तीस दिनों के भीतर कनाडा छोड़ना होगा. इसके साथ ही वह पोस्ट स्टडी वीजा वर्क परमिट से भी वंचित हो जाएंगे.

एसकोस (Association Consultant for Overseas Studies) के अनुसार अभी तक 50 प्रतिशत विद्यार्थी कनाडा पहुंचकर कॉलेज बदल लेते थे. पहले विद्यार्थी जिस कॉलेज का स्टडी वीजा लेकर कनाडा पहुंचता था, वह उसे हटाकर नए कॉलेज की ऑफर लेटर कनाडा की इमीग्रेशन वेबसाइट व जीसी पोर्टल में अपलोड कर देता था. अपलोड करने के साथ ही विद्यार्थी रिफंड वापसी की मांग करता था. अधिकतर रिफंड आता था तो कुछ रह भी जाता था.

यदि छात्र उस कॉलेज को बदलता है जिसके लिए उसने प्रवेश के लिए भुगतान किया है, तो शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। अब छात्रों के लिए कनाडा जाना और कॉलेज बदलना महंगा हो सकता है. हर साल 2.5 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र स्टडी वीजा पर कनाडा जाते हैं, जिनमें से 1.5 से 2.25 लाख छात्र पंजाब से होते हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market