Desi Ghee Massage Benefits in Winter: सर्दियों में घी का सेवन आपके पाचन को दुरुस्त रखता है. इसके अलावा यह त्वचा के लिए लाभकारी है. इतना ही नहीं सर्दियों में बहुत से लोग देसी घी से शरीर की मालिश करते हैं. इसके गजब के फायदे (Desi Ghee Massage Benefits) हैं. इससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनती है. देसी घी शरीर की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकता है. इससे एलर्जी और इंफेक्शन भी दूर होता है. आइए जानते हैं शरीर पर देसी घी से मालिश करने के फायदे...
दूर होती है आंखों की थकान
देसी घी से मालिश करने से आंखों की सेहत अच्छी होती है. रात में सोने से पहले आंखों में सर्कुलर मोशन में देसी घी लगाने से आंखों की थकान दूर होती है और डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिल सकता है. इससे आंखों को काफी फायदा मिलता है.
स्किन इंफेक्शन से बचाए
देसी घी में इंफेक्शन दूर करने और सूजन मिटाने के गुण पाए जाते हैं. सर्दियों में देसी घी से शरीर की नियमित मालिश करने से खुजली की समस्या भी दूर हो सकती हैं. इससे कई अन्य तरह के इंफेक्शन से भी शरीर बच सकता है.
फटे होठों से मिलेगी राहत
सर्दी के मौसम में होठों के फटने की समस्याएं देखने को मिलती है. अगर आपके होंठ भी फट रहे हैं तो ठंड के मौसम में रात में होंठो पर देसी घी लगाएं. इससे होंठ मुलायम होगा और उसका रूखापन दूर हो सकता है.
मांसपेशियों को आराम, इम्यून सिस्टम मजबूत होगा
सर्दियों में देसी घी से मालिश करने पर मांसपेशियों को आराम मिलता है और दर्द कम होता है. देसी घी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. इससे शरीर रिलैक्स होता है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Pomegranate juice benefits : रोजाना पिएं अनार का जूस, खून की कमी होगी पूरी, लोहे की तरह मजबूत होगा शरीर
Methi Pranthas in Winters: इस सर्दी अपनी डाइट में शामिल करें पौष्टिक मेथी के पराठे, शरीर हो मिलेंगे कई फायदे
Jeera Water Benefits: वजन घटाना है तो रोजाना सुबह खाली पेट पिएं जीरे का पानी, महीने भर में दिखेगा असर