LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Methi Leaves Benefits : सर्दियों में करें मेथी के पत्तों का सेवन, दूर हो जाएंगी ये बीमारियां

n56

Fenugreek Leaves Benefits: सर्दियों के मौसम में बीमारी से बचने के लिए हरी सब्जियां किसी वरदान से कम नही हैं. औषधीय गुणों से युक्त हरी सब्जियों का सेवन करना बड़ा फायदेमंद माना जाता है. मेथी की पत्तियों में मौजूद विटाामिन, फाइबर और मिनरल्स जैसे गुण सेहत को बहुत फायदा पहुंचाते हैं. ये बीमारियों को शरीर से दूर रखने का काम करते हैं. सर्दियों के दिनों में मेथी की पत्तियों की सब्जी और पराठे बनाकर खाए जाते हैं. इन दिनों में मेथी खाने से बहुत फायदा मिलता है.

हार्ट के लिए फायदेमंद
मेथी के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व हार्ट के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इन पत्तियों में पोटेशियम मौजूद होता है तो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. मेथी के सेवन से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.

डायबिटीज में असरदार 
मेथी के बीज तो शुगर लेवल कम करते ही हैं, साथ ही मेथी की पत्तियां भी डायबिटीज में फायदा पहु्ंचाती हैं. मेथी की पत्तियों को खाने से शुगर कंट्रोल में रहती है. इसमें गैलेक्टरोमैनन नामक फाइबर पाया जाता है जो शुगर को बढ़ने से रोकता है. 

वजन कम करने में मदद करे
मेथी की पत्तियां वजन कम करने में मदद करती हैं. इनमें बहुत कम कैलोरी पाई जाती है. जहां दूसरी चीजें खाने से वजन बढ़ सकता है, वहीं मेथी की पत्तियां वजन कम करने में मदद करती हैं. इन पत्तियों के सेवन से तेजी से वेटलॉस होता है. 

हड्डियां बनाए मजबूत 
मेथी की पत्तियां हड्डियों के लिए फायदेमंद है. इसमें विटामिन k भी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. मेथी की पत्तियों में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स भी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं.

पाचन बनाए बेहतर 
मेथी की पत्तियां पाचनतंत्र के लिए भी फायदेमंद हैं. इन पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं. मेथी की पत्तियों से बनी चीजें खाने से कब्ज, अपच और पेट दर्द की परेशानी दूर हो जाती है. 

 

In The Market