Udit Narayan Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार उदित नारायण इस समय अपने एक वीडियो को लेकर अचानक चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में सिंगर अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान फीमेल फैंस को लिप किस करते दिखे. (Udit Narayan Viral Video)
लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. फीमेल फैन को Lip Kiss करते हुए वायरल वीडियो पर अब उदित नारायण ने चुप्पी तोड़ी है. HT संग बातचीत में सिंगर ने कहा कि वो उस मोमेंट में हो गया.
उदित नारायण बोले- मैं बॉलीवुड में पिछले 46 सालों से हूं. मेरी इमेज ऐसी नहीं है कि मैं फैंस को जबरन Kiss करूं, बल्कि फैंस का प्यार देखकर मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं. मैं स्टेज पर ही फैंस के आगे ये सोचकर सिर झुका लेता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट कर आए ना आए.
उदित नारायण आगे बोले- फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. लेकिन हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इस चीज को बढ़ावा देते हैं और इस तरह प्यार जाहिर करते हैं.
फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है. तो किसी ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, तो किसी ने हाथ पर Kiss किया. यही सब दीवानगी होती है. उसपर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.
उदित नायारण ने आगे कहा कि उनके वीडियो पर विवाद करने के पीछे कोई सीक्रेट मकसद हो सकता है. सिंगर बोले- मेरी फैमिली की जैसी इमेज है, सब चाहते हैं कि कोई विवाद हो. आदित्य चुपचाप रहता है, कंट्रोवर्सी में नहीं आता. कई लोगों ने ये बात फील की होगी.
मैं जब स्टेज पर गाता हूं तो फैंस के बीच पागलपन होता है. फैंस मुझे प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने देना चाहिए. वरना हम इस तरह के लोग नहीं हैं. हमें भी उन्हें खुश रखना होता है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Udit Narayan: लाइव शो में फीमेल फैन को Lip Kiss करने पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फैन्स को खुश करना होता है...'
Education Budget 2025: बड़ी घोषणाएं! मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें ,भारत के विकास को मिली नई दिशा
Union Budget 2025: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान! कैंसर समेत गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री