LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Kangana Ranaut ने खोला अपना रेस्टोरेंट, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

l kk7 869977811

Kangana Ranaut opened new restaurant news: एक्टिर, डायरेक्टर, और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Restaurant) अब बिजनेस में भी कदम रखने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने मनाली में The Mountain Story नाम से कैफे खोला है. यह कैफे वैलेंटाइन्स डे यानि 14 फरवरी से सभी के लिए खुल जाएगा.  (Kangana Ranaut opened new restaurant news in hindi)

कंगना रनौत के इस रेस्टोरेंट में हिमाचली डिश के साथ-साथ इंटरनेशनल जायका भी खाने को मिलेगा. यानि लोकल से लेकर इंटरनेशनल तक, कई तरह की डिश कंगना के रेस्टोरेंट में खाने को मिलेंगी.

कंगना ने ओपनिंग से पहले सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि जो प्लेट कंगना बुजुर्ग कपल को सर्व कर रही हैं, उसमें लोकल डिश रखी गई हैं. जैसे मंडी की फेमस धाम सेपू-बड़ी, कद्दू का खट्टा और कांगड़ी धाम का मदरा भी इसमें परोसा गया है. 
यही नहीं, सिड्डू, जोकि कुल्लू की फेमस डिश है, वो भी इसमें परोसी जा सकती है. कंगना ने कहा था कि वो इंटरनेशल क्विजिन भी अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल करेंगी. जैसे की इटैलियन पिज्जा और पास्ता भी हमें यहां खाने को मिल सकता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Mountain Story ( Restaurant ) (@themountainstorytms)

फ़िल्मों की बात करें तो कंगना को आख़िरी बार इमरजेंसी में देखा गया था, जो उनके निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म थी. फ़िल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफ़िस पर संघर्ष करना पड़ा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market