LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

'पैसे-पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बची दुनिया', Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट से पहले दिल्ली पुलिस की खास चेतावनी!

he8741345

Diljit Dosanjh concert: नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जाने माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh concert) का मेगा कॉन्सर्ट होने जा रहा है.जिसके टिकटों के लिए इतनी मारामारी है कि लोग एक लाख रुपये तक देने के लिए तैयार हैं.
दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर (Diljit's Dil-Luminati) के तहत कुल 10 शहरों में उनके कॉन्सर्ट होने हैं जिनमें से एक दिल्ली भी है. दिलजीत के फैंस इस कॉन्सर्ट को लेकर अभी से दीवाने हुए जा रहे हैं. कथित तौर पर कॉनसर्ट के सभी टिकट्स बिक चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग बेवकूफ न बन जाएं इसके चलते दिल्ली पुलिस ने लोगों को खास चेतावनी जारी की है. ऐसे में फ्रॉड करने वालों की नजरें भी इस पर जम गई हैं, लोगों को टिकट क लालच देकर चूना लगाने की तैयारी हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने अपने स्टाइल में लोगों को चेतावनी जारी की है. 

दिल्ली पुलिस की चेतावनी
दिल्ली पुलिस की तरफ से एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें एक वीडियो भी है. पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने दिलजीत का एक गाना लिखा है- Paise Puse Baare Soche Duniya, Alert Rehkar Online Fraud Se Bache Duniya! वीडियो में दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना... यानी दिल्ली पुलिस ने टिकटों की मारामारी के बीच फ्रॉड से बचने की सलाह दी है. फिलहाल पुलिस का ये अनोखा तरीका सभी लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और पोस्ट वायरल हो रहा है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DelhiPolice (@delhi.police_official)

दिलजीत 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. टिकटों की तेज बिक्री के कारण यह टूर साल के सबसे अवेटेड इवेंट में से एक बन गया है. कई फैंस को टिकटें बिकने से पहले ऑनलाइन सही लिंक तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके कारण फ्रॉड की संभावनाएं बनती है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने पहले से लोगों को चेता दे रही है.

In The Market