LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

AP Dhillon Chandigarh Show : सेक्टर 34 नहीं बल्कि इस जगह होगा AP Dhillon का लाइव म्यूजिक कन्सर्ट

asdfg556119067

AP Dhillon's live Show Chandigarh: पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) का लाइव शो चंडीगढ़ के सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में नहीं होगा करण औजला और दिलजीत दुसांझ के शो के दौरान आई दिक्कतों के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. (AP Dhillon's live Show Chandigarh) 

चंडीगढ़ प्रशासन के मुताबिक ए.पी ढिल्लों (AP Dhillon live concert) का कार्यक्रम सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है. यह पहला मौका होगा, जब सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में इतना बड़ा शो आयोजित किया जा रहा है मशहूर गायक एपी ढिल्लों का शो 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में होना है, जिसके लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड को एपी ढिल्लों की टीम ने बुक किया है.

दरअसल कुछ दिनों पहले ही करण औजला और दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर हुई परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने इस शो को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. 

बता दें कि 7 दिसंबर को करण औजला का लाइव शो और फिर 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का लाइव शो चंडीगढ़ के सेक्टर-34 एग्जीबिशन ग्राउंड में हुआ था. दोनों कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ी. जिससे यातायात के साथ-साथ और अधिक अव्यवस्था हो गई। सेक्टर 34 में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market