BJP Leader Brother Arrested:
हिमाचल जिसे देवभूमि कहा जाता है, वहां बेटियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में सामने आए दुष्कर्म के मामलों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और समाज दोनों पर गहरी चोट की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल के बड़े 78 साल के भाई को सोलन पुलिस ने 25 साल की लड़की के रेप केस में गिरफ्तार किया है. सोलन पुलिस आरोपी राम कुमार बिंदल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई है. सोलन एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
महिला थाने में दी थी शिकायत-
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना सोलन में मामला दर्ज किया गया था और अब जांच के दौरान SFSL जुन्गा की टीम को मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया है. इन सबके आधार पर पुलिस ने 10 अक्टूबर को आरोपी रामकुमार बिंदल को गिरफ्तार किया और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सोलन एसपी ने की पुष्टी-
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच कर रही है और किसी के प्रभाव में नहीं आएगी. 25 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर राम कुमार पर इलाज के बहाने दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 और 68 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने शुक्रवार को क्लीनिक का दौरा किया है और जांच पड़ताल की है.
शिकायत ने पिड़िता ने क्या बताया?
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि लड़की काफी समय से बीमार थी. 7 अक्टूबर को वह सोलन बस स्टैंड के साथ वैद्य राम कुमार बिंदल के पास उपचार कराने गई. वैद्य बिंदल ने उसे जांच के लिए बैठा लिया. युवती ने बताया कि व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू की. इसके बाद वह यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा. वैद्य को अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई. इसके बाद वह उसकी जांच करने लग पड़ा.
जांच करते समय राम कुमार बिंदल ने युवती से कहा कि प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना है, जिसके लिए लिए लड़की ने मना किया परन्तु आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई. इसके बाद युवती ने महिला थाना सोलन को शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज किया. सोलन पुलिस ने शुक्रवार सुबह राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.



