Chandigarh,17 सितम्बर।
शहर के पुर्वी मार्ग, सेक्टर-28 लाइट प्वाइंट के पास एक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की तस्वीर जारी करते हुए जनता से उसकी पहचान बताने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार, 13 सितम्बर 2025 को कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर एएसआई कुलश्रेष्ठ पहुंचे तो पता चला कि घायल व्यक्ति को GMCH-32 भेजा जा चुका है. अस्पताल से बाद में खबर आई कि एक अज्ञात पुरुष (उम्र लगभग 35 वर्ष) को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
उसका विवरण इस प्रकार है–
उम्र: लगभग 35 वर्ष
कद: करीब 5 फीट 11 इंच
रंग-रूप: गोरा
पहनावा: काले
कपड़े: काली पैंट और नीली टी-शर्ट
पहचान चिह्न: दाहिने हाथ पर स्वास्तिक का टैटू
पुलिस ने मृतक की तस्वीर जारी कर लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में जानकारी रखता हो तो पुलिस थाना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, चंडीगढ़ से संपर्क करें. छोटी-सी जानकारी भी किसी परिवार को उसके सदस्य से मिलाने में मददगार साबित हो सकती है.



