Zubeen Garg Passes Away: ‘गैंगस्टर’ और ‘या अली’ गाने से फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन

Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिशिन जुबीन गर्ग का निधन हो गया है. सिंगर के निधन की खबर से फैंस और फैमिली…

Zubeen Garg Death:

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिशिन जुबीन गर्ग का निधन हो गया है. सिंगर के निधन की खबर से फैंस और फैमिली शोक में हैं. अचानक आई इस खबर पर तो कुछ लोगों को यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है. जुबीन गर्ग का सिंगापुर में थे, वे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. वह 52 साल के थे. उनके मौत पर नर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों और असम के सीएम के अलावा अनेक लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और गानों में काम किया है.

कैसे गई जुबीन गर्ग की जान?

जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय एक्सीडेंट हो गया. आनन-फानन में सिंगर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2:40 बजे आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जुबीन के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया. सिंगापुर पुलिस ने उन्हें बचाया और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. काफी मशक्कत के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. उनके परिवार में उनकी पत्नी थीं.

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया ‘हम गहरे दुख के साथ जुबीन गर्ग के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. स्कूबा डाइविंग करते समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया. उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया. उन्हें बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, दोपहर करीब 2.30 बजे आईसीयू में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

कौन थे जुबीन गर्ग?

जुबीन गर्ग की बात करें तो वो बॉलीवुड के फेमस सिंगर व म्यूजिशिन थे. 18 नवंबर को जन्म जुबीन ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा की फिल्म और गानों में काम किया है. गर्ग ने महज तीन साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. जुबीन की पहली गुरु उनकी मां थीं. जी हां, जुबीन ने अपनी मां से ही गाना सीखा था. इसके अलावा जुबीन ने पंडित रॉबिन बनर्जी से 11 साल तक तबला बजाना सीखा.

विवादों से भी जुबीन का गहरा नाता

साल 2019 में में जुबीन के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जुबीन ने कहा था कि मैं ब्राह्मण हूं, लेकिन मैंने फिल्म में अपना लगुन (ब्राह्मणों द्वारा पहना जाने वाला एक पवित्र धागा) तोड़ दिया था. मैंने पहले भी धागा उतार दिया था और अब भी नहीं पहनता हूं. इन ब्राह्मणों को मार देना चाहिए.

2024 में भी हुआ था बवाल

हालांकि, सिंगर ने इसके लिए बाद में माफी भी मांगी थी. इसके अलावा साल 2024 में अप्रैल में बिहू कॉन्सर्ट के दौरान, जुबीन ने भीड़ से कहा था कि कृष्ण, एक हिंदू देवता, कभी भगवान नहीं थे बल्कि एक इंसान थे और इसके बाद उन्हें माजुली जिला सत्र महासभा से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

बॉलीवुड के लिए गाए मशहूर गाने

जुबीन गर्ग ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ गाया था. इस गाने से वह काफी मशहूर हुए थे. उन्होंने साल 2002 में रलीज हुई फिल्म ‘कांटे’ का गाना ‘जाने क्या होगा रामा रे’ गाया था. इसके अलावा उन्होंने ‘नमस्ते लंदन’ का गाना ‘दिलरुबा’ गाया था.

असम के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा ‘आज असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि जुबीन राज्य के लिए कितना मायने रखते थे. वह बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी.

पूर्व सांसद ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व राज्यसभा सांसद रिपु बोरा ने एक्स पर गायक को अंतिम श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा ‘हमारे सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है. उनकी आवाज, संगीत और साहस ने असम और अन्य जगहों की पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. श्रद्धांजलि.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *