Noida Thar viral video: आए दिन कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. ऐसे में अब एक और वीडियो उत्तरप्रदेश से सामने आया है. जहां चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत पर नाचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38,000 रुपये से अधिक का चालान जारी किया.
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक को थार की छत पर तेज आवाज में संगीत बजाते हुए नाचते हुए देखा जा सकता है, जिससे उसके पीछे चल रहे वाहनों को अपनी गति धीमी करनी पड़ती है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए.
सोशल मीडिया पर की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और वाहन की पहचान कर ली.
पुलिस ने युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live



