West Bengal: कोलकाता में बारिश से तबाही, 7 लोगों की मौत, सड़कों पर तीन फीट तक भरा पानी

Kolkata Rain Fall Alert: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से…

Kolkata Rain Fall Alert:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार को आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही शहर में मौसम ने करवट ले ली है. इसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया जिससे उसमें करंट उतर गया था. इस करंट से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई जिलों में बिजली सप्लाई काट दी गई है. स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. बारिश का रिकॉर्ड 250 मिलीमीटर रहा है.

ट्रेनों का परिचालन धीमा-

भारी बारिश से सियालदह उत्तर और मुख्य उपनगरीय खंड में प्लेटफॉर्म 7 से सेवाएं शुरू की गई. 13111 यूपी हजारद्वारी एक्सप्रेस और 13177 सियालदह जंगीपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण सियालदह खंड में ट्रेनों का परिचालन धीमा हो गया है. ट्रैक पर जलभराव के कारण रेलवे लाइव पर ऑपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं.

करंट की चपेट में आने से मौत-

अब तक जिन लोगों की जान गई है उनमें तीन की पहचान हो चुकी है. इनमें एक बेनियाकपुर के रहने वाले फिरोज अली खान (50), नेताजी नगर के प्रणतोष कुंडु (62) और इकबालपुल की मुमताज बीबी (70) शामिल हैं. इसके अलावा गरियाहट में एक और व्यक्ति की जान गई, जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है. कोलकाता पुलिस ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति सुबह सवा पांच बजे अपने घर से निकला था. हुसैन शाह रोड पर वह करंट की चपेट में आ गया. उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कहां कितनी बारिश हुई?

कोलकाता नगर निगम के मुताबिक, कई लोगों के घरों, परिसरों और दफ्तरों में भी पानी घुस गया है. जोधपुर पार्क में 284 मिमी, गरिया कामदाहरी में 332 मिमी, टॉप्शिया में 275 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी और बालीगंज में 264 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. आने वाले दिनों में दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई है.

क्या है भारी बारिश की वजह?

भारत के मौसम विज्ञान विभाग IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुरा जिलों में बुधवार तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे बारिश का सिलसिला और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने कोलकाता में बारिश के लिए पहले से ही अपडेट दे दिया था. दरअसल, यहां बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी मे बन कम दबाव की वजह से हो रही है. रातभर की बारिश ने शहर की सड़कों को दरिया बना दिया है. IMD ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *