Varinder Ghuman Death: पंजाब के अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का निधन! अमृतसर में ऑपरेशन के वक्त हार्ट अटैक, सलमान की फिल्म में किया काम

Varinder Ghuman Heart Attack: अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर मिस्टर इंड़िया रहे, वरिंदर घुम्मण का निधन हो गया है. वे टाइगर 3 में सलमान खान के को…

Varinder Ghuman Heart Attack:

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर मिस्टर इंड़िया रहे, वरिंदर घुम्मण का निधन हो गया है. वे टाइगर 3 में सलमान खान के को स्टार रहे. वरिंदर सिंह घुमन का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. घुमन के मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि अभिनेता को कंधे में दर्द था और वह इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल गए थे. उनके भतीजे अमनजोत सिंह घुमन ने जालंधर में संवाददाताओं को बताया कि एक्टर को शाम करीब पांच बजे अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा.

फोर्टिस अस्पताल अमृतसर में हुई मौत-

बताया जा रहा है कि जालंधर के मॉडल हाउस स्थित जिम में एक्सरसाइज करते वक्त आचानक उनकी बाजू की नस दब गई थी. तबीयत बिगड़ने पर वरिंदर फोर्टिस अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाए गए थे. उन्हें इलाज के दौरान हार्टअटैक आ गया. वे 53 वर्ष के थे. उनके भतीजे हरमनजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि उनके बाइसेप्स बंप कर रहा था. इसलिए वे अस्पताल गए थे. शाम को उनके मौत की खबर मिली.

कौन है वरिंदर घुम्मन-

घुमन (41) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ 2023 में फिल्म ‘टाइगर-3′ और 2014 में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स’ तथा 2019 में ‘मरजावां’ जैसी अन्य हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 2012 में पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अगेन’ में भी काम किया था. उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया पैजंट में दूसरा स्थान हासिल किया था.

वह गुरदासपुर के मूल निवासी थे और वर्तमान में जालंधर में रह रहे थे. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. वह प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर, एक्टर और डेयरी किसान थे. वे दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माने जाते थे और भारत के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *