Nepal Interim PM:
हाल ही में नेपाल में हुए ‘जेन ज़ी’ आंदोलन के दौरान भारी हिंसा हुई थी. इस बीच केपी ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. सुशीला कार्की ने इसी हफ़्ते अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर ज़िम्मेदारी संभाली है. वह नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी रह चुकी हैं. प्रधानमंत्री बनने का बाद सभी देश बधाईंया दे रहै है. इसी बीच चीन और अमेरिका ने भी अपने बयान साझा किए है.
नेपाल की जनता की के चुने गए रास्ते का सम्मान करता है- चीन
सुशीला कार्की के नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर चीन ने बयान जारी कर उन्हें बधाई दी है. साथ ही चीन ने कहा है कि वह नेपाल की जनता की ओर से चुने गए रास्ते का सम्मान करता है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर चीन, सुशीला कार्की को बधाई देता है. चीन और नेपाल के बीच लंबे समय से दोस्ताना संबंध रहे हैं. नेपाल की जनता की ओर से स्वतंत्र रूप से चुने गए विकास पथ का चीन हमेशा की तरह सम्मान करता है. हम नेपाल के साथ मिलकर शांति के पांच सिद्धांतों को बढ़ावा देने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को मज़बूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
नेपाल की सेना और सेना प्रमुख की भी सराहना- अमेरिका
अमेरिकी राजदूत ने कहा, सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. हम पिछले हफ़्ते हुई दुखद घटनाओं के बाद शांति बहाल होने और शांतिपूर्ण समाधान निकालने का स्वागत करते हैं. हम राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और युवा नेताओं की लोकतांत्रिक समाधान के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. साथ ही नेपाल में हुए नुक़सान पर संवेदना भी व्यक्त करते हैं. हम नेपाल की सेना और सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल की क़ानून-व्यवस्था बहाल करने और सरकार के शांतिपूर्ण बदलाव को संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना करते हैं.