Weather Update: चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में देर रात भारी बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए. चंडीगढ़ की सुखना लेक का वाटर लेवल 1163.70 पहुंच गया. लेक के फ्लड गेट खुलने से मोहाली की तरफ जलजमाव हो गया. वीरवार रात को हुई भारी बारिश से सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से एकदम ऊपर पहुंच गया. पानी बढ़ते देख रात को ही सुखना के दोनों फ्लड गेट खोलने पड़े.
पानी का तेज बहाव सेक्टर-26 बापूधाम पुल के दोनों तरफ लगी लोहे की जाली और पुलिस के बैरिकेड तक बहाकर ले गया. कई बड़े पेड़ भी उखड़कर पुल के आगे अड़ने से कई जगह पानी घुस गया. इसी दौरान सुखना से लगते गांव किशनगढ़ में लोग मछलियां पकड़ते दिखे. इन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मी नदारद दिखे.
मोहाली में निकासी न होने से प शान लोगों ने लगाया जाम-
मोहाली में हुई बारिश से शहर में कई इलाकों में जलभराव रहा. फेज पांच के रिहायशी इलाके में निगम द्वारा पम्प लगा कर पानी की निकासी का प्रबंध किया गया था लेकिन पाइप की समस्या से पानी लोगों के घरों के आगे कई घंटे जमा रहा. दूसरी और फेज 11 के निवासियों ने पानी की निकासी को लेकर जाम लगा दिया.
बाढ़ की चेतावनी-
शुक्रवार सुबह 8 बजे घग्गर नदी का जलस्तर 70,000 क्यूसेक को पार कर गया. घग्गर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश और सुखना के गेट खुलने के कारण, डेराबस्सी उपमंडल के तटबंधों पर बसे गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मोरनी से पंचकूला जाने वाले रास्ते बंद-
भारी बरसात के बाद मोरनी से पंचकूला जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं. मोरनी से टिक्कर ताल और सभी लोकल रूट पर भारी मलबा आ गया है. अलीपुर खटौली मार्ग पर टांगरी नदी का पुल टूट गया है. बलटाना चौकी व ढकौली थाने में पानी भर गया है. दो पुलिस मुलाजिमों को करंट लगा है जिन्हें ढकौली अस्पताल में भर्ती करवाया है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live


