Transgenders Suicide: इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर! दो युवकों ने पत्रकार बनकर धमकाया

Indore Kinnar Poison Case: इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित किन्नर ने…

Indore Kinnar Poison Case:

इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवक पत्रकार बनकर उसके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों में से एक युवक ने उसे धमकाते हुए जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया.

22 किन्नरों ने जहर खाया-

मध्य प्रदेश के इंदौर के नंदलालपुरा से बहुत हैरान करने वाला मामला सामने आया है. करीब 24 किन्नरों ने जहरीला पदार्थ पी लिया. फिलहाल प्रभावितों का इलाज अस्पताल में जारी है.

बताया जा रहा है कि एक किन्नर ने दो कथित मीडियाकर्मियों पर दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि अभी इनकी मौक के कारण की पुष्टी नहीं हो पाई है. मामले की शुरुआत किन्नर समाज में आपसी गुटों में विवाद से बताई जा रही है.

कथीत मीडियाकर्मीयों पर आरोप-

पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक, शिकायत करने वाली किन्नर ने बताया कि 24 मई को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ उसके डेरे पर पहुंचा. आरोप है कि दोनों ने पहले धमकाया, फिर पंकज ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर एनकाउंटर कराने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी गई.

गुरु को घटना बताई, थाने जाकर एफआईआर लिखाई-

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने अपने गुरु को पूरी बात बताई और मंगलवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गादी को लेकर दो गुटों में पुराना विवाद-

किन्नर समाज में बीते कुछ महीनों से गादी और संपत्ति को लेकर दो गुटों पायल गुरु और सीमा गुरु के बीच तनातनी चल रही है. दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं. इस विवाद को लेकर पूर्व में सीपी संतोष सिंह ने एक विशेष जांच दल (SIT) भी बनाई थी, लेकिन करीब तीन महीने गुजर जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी. सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी ऋषिकेश मीणा के ट्रांसफर के बाद टीम निष्क्रिय हो गई थी.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *