Free Toll Plaza:
पंजाब के लुधियाना में प्रदेश का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा पर उस समय माहौल गरमा गया जब सैकड़ों किसान वहां पहुंच गए. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया. हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए वहां से गुजरे. हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए वहां से गुजरे. कालका-शिमला NH पर सनवारा टोल पर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद वसूली बंद हो गई है. शनिवार से को टोल के बैरियर में वाहन बिना टोल के जा सकते है. सड़क की खराब हालत को देते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है.
Ladowal Toll Plaza Free: किसान नेता के टोल प्लाजा पर धरने पर पंहुची पुलिस- 
पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा फ्री हो गया है. रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे किसानों द्वारा ये टोल फ्री करवाया गया जिसके बाद गाड़ियां यहां से बिना टोल दिए गुजर रही है. गांव मंगली से लाडोवाल टोल तक सड़क की हालत बेहद खराब है. इस कारण भारतीय किसान मजदूर यूनियन द्वारा विरोध किया जा रहा है और किसान नेता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं इस धरने के चलते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं.
खराब सड़क के चलते सुविधाएं न मिलने के कारण धरणा-
यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह का आरोप है कि रोड की हालत खस्ता है. दूसरे रास्ते में प्रशासन की शह पर रेहड़ी फड़ियों की भरमार है, इसलिए इलाके के लोगों को भारी दिक्कतें आ रही हैं. इस संबंध में प्रशासन से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला, नतीजतन आज सांकेतिक तौर पर एक घंटे के लिए टोल प्लाजा को फ्री कराया गया. यदि प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया तो अगले रविवार को फिर से टोल प्लाजा फ्री कराया जाएगा.
Sunwara Toll Free: कालका-शिमला NH पर हाईकोर्ट की वसूली बंद-
कालका-शिमला नेशनल हाईवे (NH)-5 पर सनवारा टोल पर हाईकोर्ट के आदेशों के बाद वसूली बंद हो गई है. शनिवार को टोल के बैरियर (बूम) उठा दिए गए. सड़क की खराब हालत को देते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है. लोगों को टोल देने के बाद भी बेहतर फोरलेन व्यवस्था नहीं मिल रही थी. पहले चरण परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन की हालत काफी खराब है. चक्कीमोड़ में दो वर्षों से सड़क ठीक नहीं हो पाई है. बारिश में वाहन चालकों का सफर तक जोखिम भरा हो जाता है और डर के साये में लोग सफर करते हैं.
सड़क की हालत खराब –
रोजाना सड़क से 12 से 15 हजार वाहनों की आवाजाही होती है और लाखों रुपये में टोल एकत्र होता है, लेकिन सड़क की हालत देखकर ऐसा लगता है कि मेंटेनेंस नहीं करवाई जा रही है. बीते दिनों हाईकोर्ट ने यह फैसला एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद टोल वसूली 30 अक्तूबर तक बंद करने का फैसला सुनाया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क की हालत सुधारने के लिए कहा.



