Threat Case: हिमाचल के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख मांगे, धमकी देने वाले ने लिया लॉरेंस गैंग का नाम

Hansraj Raghuwanshi Threat Case: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक और “मेरा भोला है भंडारी” गाने से प्रसिद्धि पाने वाले हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को…

Hansraj Raghuwanshi Threat Case:

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक और “मेरा भोला है भंडारी” गाने से प्रसिद्धि पाने वाले हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है और साथ ही 15 लाख की रंगदारी (Extortion) मांगी है. मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए इस मामले में जाँच शुरू कर दी है.

गायक की पत्नी और माँ को धमकी-

यह मामला हंसराज रघुवंशी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, विजय कटारिया की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार आरोपी ने गायक की पत्नी, माँ और टीम के सदस्यों को फोन और व्हाट्सएप कॉल कर धमकाया. पुलिस ने आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के रूप में की है.
पुलिस ने राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा (Associate) बताया और गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध होने का दावा किया. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी राहुल कुमार नागड़े की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात वर्ष 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी.

रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी-

शिकायत के मुताबिक राहुल ने हंसराज रघुवंशी से 15 लाख की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा. जीरकपुर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चूंकि आरोपी की पहचान हो चुकी है और वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है इसलिए मोहाली पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *