Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई, जो सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर कुछ सेकंड तक रही. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, भूकम्प का केंद्र चम्बा में 32.36 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, और इसकी गहराई जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी.
भूकंप के झटकों का असर चम्बा जिला और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया, लेकिन किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल है. यहां कई वर्षों से भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. वर्ष 1905 में कांगड़ा व चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे.
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 16 जुलाई तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राजधानी शिमला सहित अन्य इलाकों में आज बादल छाए हैं, हालांकि बीती रात बारिश हुई.
बता दें कि इस बार प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. जुलाई महीने में मानसून की सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा वर्षा हो चुकी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live



