Sheikh Hasina Resignation News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina Resignation) ने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है. हसीना के राजधानी ढाका छोड़ने की खबर के साथ ही उनके इस्तीफे की मांग करने वाले लोग पीएम हाउस में घुस गए. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आवास गोनो भवन के दरवाजे खोलकर लोग यहां दाखिल हुए और जश्न मनाया.(Sheikh Hasina Resignation News)
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर करीब 3 बजे गोनो भवन के दरवाजे खोल दिए और लोग प्रधानमंत्री आवास के परिसर में घुस गए. इससे पहले हसीना अपनी बहन के साथ वहां से निकल गई थीं. कथित तौर पर वह जाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थी लेकिन उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई.
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर आंदोलन सोमवार को और व्यापक हो गया. छात्र नेताओं के ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ के आह्वान पर हजारों लोग ढाका के उपनगरीय इलाकों की ओर मार्च कर रहे हैं. बांग्लादेश के सेना प्रमुख शाम को मीडिया को संबोधित करेंगे.



